फैसला अपने खिलाफ का था पहले ही अंदेशा, गुरमीत ने पहले ही करली थी तैयारियां
(जी.एन.एस) ता. 11 सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीेम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में अदालत का फैसला अपने खिलाफ अाने का अंदेशा पहले ही हो गया था। इसके मद्देनजर उसने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थीं। डेरे की कमेटी रणनीति तैयार करने में जुट गई थी।17 अगस्त से ही डेरे में बैठकोंं का दौर शुरू हो गया था। इन बैठकों में कोर्ट का फैसला गुरमीत