फोरम ने स्किन क्लीनिक को दिया 1.30 लाख देने का आदेश
(जी.एन.एस) ता.30 मुंबई उपभोक्ता फोरम ने एक स्किन क्लीनिक को फेशियल ट्रीटमैंट करवाने के बाद सूजन व रैशेज आने के कारण एक 28 वर्षीय लॉ स्टूडैंट को 1.30 लाख रुपए देने का आदेश दिया। मैरीन ड्राइव निवासी एक लड़की ने बताया कि उसने काया क्लीनिक का काला गोडा में स्थित आऊटलैट पर 58,245 रुपए का 14 सीटिंग का ‘पेनलैस हेयर रिमूवल’ पैकेज लिया। ट्रीटमैंट दौरान उसके चेहरे पर ज्यादा हीट