फ्लिपकार्ट से सेल फोन खरीदने वाले को मिला सर्फ एक्सल
(जी.एन.एस) ता. 03 मुंबई। शाम 40 वर्षीय शांतनु गुप्ता चकित रह गए। आनलाइन खरीदे गए आइफोन बॉक्स में से सर्फ एक्सल की पुड़िया निकली। बेंगलुरु निवासी शांतनु पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट को 23 सितंबर को 32 जीबी के ब्रांड न्यू आइफोन का आर्डर दिया था। ई-रिटेलर ने उनसे 27 सितंबर को पहुंचाने का वादा किया था। शांतनु ने बताया, “25 सितंबर को मेरे फोन पर एक ओटीपी