फ्लोरिडा में इमारत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हुई
(जी.एन.एस) ता. 10मियामीफ्लोरिडा में एक 12 मंजिला आवासीय इमारत के आंशिक रूप से गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है, जबकि मलबे में 14 और लोगों के अवशेष मिले हैं। मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा के हवाले से 62 लोग ऐसे हैं, जो लापता हैं। कावा ने कहा कि मृतकों में 47 की पहचान कर ली गई है। यह हादसा 24 जून को हुआ