बंगाल में बिक रही है ऑनलाइन मछली 22,000 पंजीकृत हैं ग्राहक
(जी.एन.एस) ता. 20 कोलकाता पारंपरिक मछली बाजार अब वक्त के साथ डिजिटल हो रहा है। अब आप को मछली खरीदनी है तो ऑनलाइन ऑर्डर देकर अपने घर पर मंगा सकते हैं। कोलकाता में इस ऑनलाइन सेवा का लाभ लोग जमकर उठा रहे हैं। राज्य सरकार ने भी मछली की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ‘स्मार्टफ़िश’ एेप शुरू किया है। इसके साथ-साथ विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के छह छात्रों ने मछली की ऑनलाइन