बंदरगाहों से कुकिंग कोयले की ढुलाई अप्रैल-सितंबर में 15.25% बढ़ी
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ली देश के 12 बंदरगाहों से कुकिंग कोयले की ढुलाई चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 15 प्रतिशत बढ़कर 2.93 करोड़ टन रही। बंदरगाहों के संगठन भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) ने यह जानकारी दी। कुकिंग कोयला को मेटालर्जिकल कोयले के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य रूप से उपयोग इस्पात उत्पादन में होता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाहों के जरिये पिछले वित्त वर्ष