बंदर से इन्सानः डार्विन गलत या मंत्री सही ?
एनडीए सरकार के एक मंत्री सत्यपालसिंघ जो की पहले पुलिस कमिश्नर थे उन्हो ने यह दावा कीया है की डार्विन थीयरी गलत है। महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन ने एसी एक थीयरी आविष्कार की है जिसमें उन्हो ने कहा है की ईन्सान के पूर्वज पहले बंदर थे। आदमी बंदर में से ईन्सान बना। ईस थीयरी को आज तक कीसीने चुनौती नहीं दी लेकिन केन्द्र के एचआरडी जुनियर मंत्री सत्यपालसिंघने इस थीयरी