बंद ऑटो में बिलख रही थी नवजात बच्ची, मदद को आगे आया अजनबी
(जी.एन.एस) ता. 20 मुंबई कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। एक बार फिर यह कहावत सच साबित हुई। मुंबई के कांजूमार्ग इलाके में एक बंद ऑटो में तीन दिन की मासूम बच्ची को एक राहगीर और मुंबई पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया। भूख से बिलख रही इस बच्ची की मदद करने वाला कोई नहीं था। तभी वहां से गुजर रहे अमन नवजात के लिए देवदूत