बंद होने की कगार पर टाटा की लखटकिया नैनो, जून में बनी सिर्फ 1 कार
(जी.एन.एस) ता.05 नई दिल्ली टाटा मोटर्स की बहुप्रचारित छोटी कार नैनो की यात्रा समाप्त होती नजर आ रही है। जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी। हालांकि कंपनी का कहना है कि नैनो का उत्पादन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है। रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं। टाटा मोटर्स ने