बकरीईद के मौके पर अवकाश, BSE-NSE में आज नहीं होगा कारोबार
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली बकरीईद के मौके पर अवकाश होने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज यानी 21 जुलाई को बंद रहेंगे। इसके आलावा आज मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेगा। फोरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। मंगलवार (20 जुलाई) को सेंसेक्स 354.89 अंक यानी 0.68% की गिरावट के साथ 52198.51 के स्तर