बगोरी के बुद्ध मंदिर में दर्शन किए बगैर ही लौटना पड़ा उमा भारती को
(जी.एन.एस) ता. 23 उत्तरकाशी हर्षिल के श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर (हरि मंदिर) में साधनारत केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने गंगा ग्राम बगोरी का भ्रमण किया। वह बगोरी स्थिति बुद्ध मंदिर भी गईं, लेकिन मंदिर बंद होने के कारण वहां दर्शन नहीं कर सकीं। दरअसल, बगोरी के ग्रामीण इन दिनों अपने शीतकालीन प्रवास पर डुंडा व नाकुरी में रह रहे हैं। चुनिंदा परिवार ही अभी बगोरी लौटे हैं। जिनसे मुलाकात