बच्चा चोरी किडनी निकालने सम्बन्धी अफवाह फैलाने वाले 11 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी | बच्चा चोरी किडनी निकालने सम्बन्धी फैल रही फर्जी अफवाहों को रोकने अंकुश लगाने हेतु बाराबंकी पुलिस द्वारा फर्जी अफवाह फैलाने व शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग एवं रात्रि में आने वाले व्यक्तियों से मारपीट की घटनाएं कारित हो रही हैं। जिस पर इस तरह की फर्जी अफवाहों पर अंकुश/रोक लगाने