बच्चों के झगड़े में बड़े उतरे, जमकर हुआ पथराव
(जी.एन.एस) ता 07 जयपुर जयपुर में बीती रात एक इलाके में फिर से तनाव की स्थिति बन गई। यहां बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े उतर आए और इसके चलते दोनों पक्षों के बीच जम कर पथराव हुआ। प्रशासन को हालात काबू में करने के लिए कई पुलिस थानों के जाब्ते तैनात करने पड़े। हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति सम्भाल ली और फिलहाल इलाके में शांति है। घटना