बच्चों को किताबों के जरिए बताएंगे गुड और बैड टच का फर्क
(जी.एन.एस) ता 18 नई दिल्ली बच्चों के शोषण की वारदातों पर बढ़ती चिंता के बीच नैशनल काउसिंल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने तय किया है कि किताबों के जरिए बच्चों को बताया जाएगा कि गुड टच (अच्छा स्पर्श) और बैड टच (बुरा स्पर्श) के बीच क्या फर्क होता है। अगर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न जैसी कोई घटना हो तो ऐसी स्थिति में वे क्या करें। NCERT के