बजट से पहले तेजी के साथ खुला बाजार: 46,000 के ऊपर कारोबार कर रहा सेंसेक्स
(जी.एन.एस.) ता. 1मुंबईआज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 406.59 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 46692.36 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक (0.91 फीसदी) की बढ़त के साथ 13758.60 के स्तर पर खुला। सुबह 10.34 बजे बीएसई का सेंसेक्स 405.19 अंकों (0.88 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 46690.96 के स्तर पर था। निफ्टी की बात करें, तो यह 98.75