बटाला : पटाखा फैक्टरी के ब्लास्ट, जख्मी विक्की ने भी तोड़ा दम
(जी.एन.एस) ता.10अमृतसर बटाला में पटाखा फैक्टरी के ब्लास्ट में घायल मरीज विक्की कुमार की गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आई.सी.यू. में उपचाराधीन दूसरे मरीज सुखदेव सिंह को प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है। गौर हो कि ब्लास्ट में गंभीर जख्मी सुखदेव सिंह, जोगिंद्रपाल सिंह, सिमरन कौर, विक्की कुमार, चंदन को गुरु नानक देव अस्पताल लाया गया था, छठे मरीज अमृत सिंह की अस्पताल