बटाला: युवकों ने ठेके के कारिंदे पर चलाईं गोलियां
(जी.एन.एस) ता. 26 बटाला गांव सेखवां में देर रात ठेके पर काम करने वाले कारिंदे को दो युवकों ने गोलियां मार दीं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह निवासी बरमोली नूरपुर हिमाचल, सेखवां शराब वाले ठेके पर रात 10:15 बजे अंदर से ताला लगा कर ड्यूटी पर था।