बठिंडा थर्मल प्लांट के 2 यूनिटों की मशीनरी बेचने को सरकार ने मांगे टैंडर
(जी.एन.एस) ता. 08 बठिंडा सरकार ने बठिंडा थर्मल के 4 यूनटों में से 2 की मशीनरी बेचने के लिए पहले चरण में निविदा मांगी है। 29 नवम्बर को बड़ी कम्पनियों को अमंत्रित किया है। इसकी पुष्टि थर्मल प्लांट के चीफ इंजी. एच.डी. गोयल ने की। ऐसे में बठिंडा की विरासत थर्मल प्लांट लुप्त होगी और थर्मल की पहचान भी दम तोड़ देगी। बाहर से आने वाले लोग बठिंडा थर्मल की