बड़े पर्दे की तुलना में टेलीविजन पर कलाकारों की काफी मांग
(जी.एन.एस) ता 28 मुंबई नए धारावाहिक ‘हासिल’ के साथ छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता जायेद खान का कहना है कि बड़े पर्दे की तुलना में टेलीविजन पर कलाकारों की काफी मांग है। जायेद ने आईएएनएस से कहा, ‘‘यकीनन टेलीविजन पर कलाकारों की काफी मांग है। लंबे समय तक चलने वाले शो के लिए आपको अनुशासित रहना और आहार नियमों का सख्ती से पालन करना होता है।