बड़ौदा छोड़ राजस्थान की टीम मे शामिल हुए दीपक हुड्डा
(जी.एन.एस) ता. 16वडोदराऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने बड़ौदा छोड़ दिया है और आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र से राजस्थान के लिए खेलेंगे। इस साल की शुरूआत से ही हुड्डा का बड़ौदा टीम से विवाद चल रहा था। जनवरी में हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की पूर्व संध्या पर बायो-बबल छोड़ा था। हुड्डा के जाने के पीछे का कारण बड़ौदा के कप्तान कुणाल पांड्या के साथ विवाद था। हुड्डा ने पांड्या के