बढ़ी हुई सीटों पर कॉलेजों ने शुरू किये दाखिले
(जी.एन.एस.) ता. 27 कानपुर। शहर के तमाम डिग्री कॉलेजों में शुक्रवार को फिर से स्नातक के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी। क्त्राइस्टचर्च, डी बी एस, वी एस एस डी समेत कई कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर सीटें बढ़ाने की माग की गई थी। विश्व विद्यालय प्रशासन ने 20 फीसद तक बीए, बीएससी और बी कॉम की सीटें बढ़ा दीं। जिस पर शुक्त्रवार से प्रवेश की तैयारियों