बदरीनाथ हाइवे पर ट्रक खाई में गिरा, हेल्पर की मौत
(जी.एन.एस) ता 09 ऋषिकेश मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में एक ट्रक के खाई में गिरने से हेल्पर की दबने से मौत हो गई, जबकि घायल चालक को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बदरीनाथ हाइवे में ब्यासी से करीब तीन किलोमीटर पहले गुजर डेरा के बैंड के पास हुआ। गत रात ट्रक ऋषिकेश के रुद्रप्रयाग के लिए सीमेंट लेकर रवाना हुआ था। गुजर डेरा के पास बैंड से चालक