बदरी-केदार विकास समिति के अध्यक्ष बने बीएम भट्ट
(जी.एन.एस) ता.02 देहरादून बदरी-केदार विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव में बीएम भट्ट अध्यक्ष और विजय खाली ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। जबकि अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। नगर निगम प्रेक्षागृह में बदरी-केदार समिति की चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन आरंभ हुआ। अध्यक्ष पद पर बीएम भट्ट व सुभाष पुरोहित व उपाध्यक्ष पद पर विजय खाली व राकेश सेमवाल ने नामांकन भरा। जबकि सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर