बदलते संगीत को लेकर ऐसा बोलीं प्रख्यात गायिका सुनिधि
(जी.एन.एस) ता.15 मुंबई मातृत्व का अनुभव और संगीत आइकन की जिम्मेदारी दोनों का लुत्फ उठा रहीं गायिका सुनिधि चौहान ने कहा है कि वह देश के संगीत व्यवसाय के बदलते दृश्य में प्रासंगिक रहने के तरीके ढूंडती रहती हैं। सुनिधि का पिछले 22 साल का लंबा व सफल करियर रहा है और वह आगे भी इसे जारी रखना चाहती हैं। पेशेवर जिंदगी की आपाधापी से होने वाली थकान को लेकर