बदहाल दो नाबालिग बच्चों को मिला सहारा, कर रहे थे मोचीगिरी
सोनभद्र। जिला मुख्यालय का चौराहा है बढौली जहाँ आश्रय विहीन बच्चे चौदह साल के नाबालिग अपने तीन बर्ष की बहन को अपने साथ लेकर मोची का काम कर रहे हैं,इसकी सूचना सूत्रों के हवाले से मिली महकमे को। जानकारों के खबर के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और माता की मृत्यु हो गयी है। दादा ही किसी कदर भरण-पोषण कर रहे थे लेकिन दादा की भी मृत्यु हो