बराकर में सात लाख से बिछेगी पाइपलाइन
(जी.एन.एस) ता. 20 कोलकाता आसनसोल नगर निगम के बराकर के 67 नंबर वार्ड में पेयजल आपूíत के लिए सोमवार को पार्षद अजीत बाउरी ने पाइपलाइन बिछाने का कार्य आरंभ किया। पार्षद अजीत बाउरी ने बताया कि लगभग 7 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह पाइपलाइन नीमाकनाली होते हुए दास पाडा होकर माया नगर तक जाएगी ।जिसका लाभ लगभग 1 हजार परिवार को मिलेगा। इन इलाकों मे