बराला के परिवार को HC से राह़त, रेप का आरोप़ लगाने वाली लड़की ने वापस़ ली याचिका
(जी.एन.एस) ता. 03 चंडीगढ़ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के परिवार के दो लोगों पर अौर रेपा के आरोपों के मामले में दायरा याचिका को पंजाब एवं हरियाणा ने एस.आई.टी. रिपोर्ट सहिता अन्य दस्तावेजों और दलीलों को सुनने के बाद खारज कर दिया है। लड़की ने अपनी याचका वापस ले ली है। दायर याचिका में मांग की गई थी कि 8 मई, 2017 की धाराओं में थानाप सदर, टोहाणा, फतेहाबाद