बर्थडे पार्टी के बाद महिला व दो बच्चों की हत्या, पति फरार
(जी.एन.एस) ता 04 धनबाद बरवाअड्डा थाना अंतर्गत बड़ा जमुआ न्यू कॉलोनी में मंगलवार की देर रात दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की हत्या कर दी गई। लोमहर्षक इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला अनुपमा देवी (24) का जहां गला घोटा गया है, वहीं दो बच्चों अभय (2) व आभा (4) का गला रेत दिया गया। पति भैरों नाथ दसौंधी घर से गायब है। प्रारंभिक