बस्ती:कृषि विज्ञान केंद्र में लहलहा रही है कालानमक की 8 नई प्रजातियां
(जीएनएस) बस्ती। कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती में इन दिनों सुगन्धित धान की नई वैराइटीज को यहां के जलवायु में उगाने पर शोध किया जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आई ए आर आई) नई दिल्ली द्वारा विकसित की गई कालानमक की आठ वैराइटीज को केंद्र में अलग लाइनों में रोपा गया है। कालानमक की इन वैरायटियों के विकास को देख कर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक खासा उत्साहित हैं।