बस दुर्घटना में दो घायलों ने आईजीएमसी में तोड़ा दम
(जी.एन.एस) ता. 30 शिमला कुमारसैन बस हादसे में घायल दो और लोगों की मौत हो गई है। अब तक हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भारत भूषण पुत्र यज्ञा दत्त निवासी शिंगला, रामपुर और पंकज पुत्र मुन्नी लाल निवासी डमारी, कुमारसैन की आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हुई। हादसे में 16 घायल हो गए हैं। इनमें एचआरटीसी बस का चालक, परिचालक भी शामिल हैं। हादसा शाम