बहन के प्रेमी को अगवा कर 10 घंटे तक पीटते रहे भाई, फिर उतार दिया मौत के घाट
(जी.एन.एस) ता. 26 गुरदासपुर बहन के साथ प्रेम संबंधों से खफा भाइयों ने गांव तुंग में यूसुफ नाम के युवक को अगवा कर रात को उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद रविवार को पुलिस ने प्रेमिका मनप्रीत कौर और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भाई काका, प्रीत और देबा नाम का चाचा फरार हो गए। यूसुफ मसीह उर्फ लक्की गांव तुंग का रहने वाला