बहन ने बताई जेसिका के हत्यारे को माफ़ करने की वजह
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को जेसिका की बहन सबरीना लाल ने माफ कर दिया है। सबरीना ने गुड़गांव में कहा, ‘मेरे सब अपने मुझे छोड़ गए। मैं अकेली रह गई हूं। अब पूरी जिंदगी इसी गुस्से के साथ नहीं जीना चाहती। मैंने तिहाड़ जेल प्रशासन को लेटर लिखकर मनु शर्मा की रिहाई पर सहमति दे दी है। बता दें कि मनु इस