बहराइच:जेट्रोफा का फल खाने से पांच बच्चे बीमार
(जीएनएस) बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर मोहनापुर गांव में जेट्रोफा का फल खाने से पांच बच्चे बीमार हो गए है। बच्चों को गंभीर हालत में सीएचसी चरदा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर मोहनापुर गांव निवासी चांदनी (6) पुत्री मालती, चंदा (7) पुत्री जवाहरलाल, मोहित (5) पुत्र संतोखी, शिवांश (4) पुत्र रामजीत और अरुन (4 ) पुत्र मालती