बहराइच: मात्र एक हैण्ड पम्प से बुझ रही 200 गायों की प्यास, कागज व जमीनी हकीकत कुछ अलग?
(जीएनएस) बहराइच। सूबे की योगी सरकार भले ही गौ-सुरक्षा के नाम पर दम भर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। बता दें कि यूपी के बहराइच जिले में आवारा गायों को आश्रय देने के लिए 54 अस्थायी गौशाला बनाई गई हैं। इन 54 गौशालाओं में करीब 4500 गायें देखभाल के लिए रखी गई हैं। जिला प्रशासन सरकारी दफ्तर में बैठकर इनकी सुरक्षा के लिए रोज नये फरमान