बहराइच में बच्चे को घर के सामने से खींच ले गया तेंदुआ
(जी.एन.एस) ता 23 बहराइच रविवार की शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज में तेंदुए के हमले में घर के पास खेल रहे बालक की मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण दहशतजदा हैं। वन विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मुर्तिहा रेंज के अमृतपुर पुरैना गांव निवासी महेश कुमार राजभर का आठ वर्षीय बेटा रितेश देर शाम तकरीबन साढ़े छह बजे घर के पास खेल रहा था।