बहुमंजिली इमारत की चौथीं मंजिल से लिफ्ट की शाफ्ट में गिरने से लडके की मौत
(जी.एन.एस) ता. 25 हैदराबाद हैदराबाद के रायदुर्गम इलाके में एक बहुमंजिली इमारत की चौथीं मंजिल से लिफ्ट की शाफ्ट में गिरने पर एक 9 साल के लड़के की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस साल बच्चों के लिफ्ट में गिरकर मरने की हैदराबाद में यह तीसरी घटना है। पुलिस