बहु के जज़्बे को सलाम: : पति की शहादत के बाद पत्नी ने पहनी फौजी वर्दी
(जी.एन.एस) ता. 28 देहरादून मेजर अमित देशवाल ने बीते साल 12 अप्रैल को मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। पति की शहादत के बाद अमित की पत्नी नीता टूटी नहीं बल्कि हिम्मत जुटाते हुए खुद सेना में भर्ती होने की ठानी। इस समय नीता चेन्नई ओटीए में ट्रेनिंग ले रही हैं। नीता और अमित की चार साल की बेटी भी है। 12 अप्रैल 2016 को