बाँदा:शौचालयों की धनराशि न मिलने से नाराज सैकडों महिलाओं ने रोड जामकर किया प्रदर्शन
(जीएनएस) बाँदा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घरों में बनाए जाने वाले शौचालयों की धनराशि पालिका परिषद द्वारा लाभार्थियों को न दिए जाने से नाराज सैकडों महिलाऐं वार्ड मेम्बरों की अगुवाई में रोड जाम कर दिया तथा नारेबाजी करते हुए धनराशि दिलाए जाने की मांग की। उपजिला अधिकारी सौरभ शुक्ला ने शौचालयों की बकाया राशि दिलाए जाने का आश्वासन देकर महिलाओं का आक्रोश शांत कराया और जाम खुलवाया तब यातायात