बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी तरीके से बनवा रहा था पासपोर्ट
(जी.एन.एस) ता 12 पीलीभीत जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के प्रयास में एक बांग्लादेशी नागरिक नारायन विश्वास को माधोटांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पता चला कि बांग्लादेशी नागरिक नरायन विश्वास ग्राम सेल्हा में रह रहा है। उसने भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन भी किया था।