बांदा:अवैध जल कनेक्शन पर प्रधान सहित 9 पर कार्रवाई
( जीएनएस) बांदा। सरकारी पाइप लाइन तोड़कर अवैध जल संयोजन पर जल संस्थान अभियंता (भूरागढ़) ने नौ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और अन्य कार्रवाई के लिए एसडीएम व थानाध्यक्ष मटौंध को पत्र भेजा है। उधर, भुरेड़ी गांव के प्रधान को भी अवैध जल संयोजन पर नोटिस भेजा है। जलकल अभियंता ने बताया कि भूरागढ़ से त्रिवेणी (मटौंध) गई मेन पाइप लाइन को तोड़कर चंद्रपाल दुबे, कौशल आरख, बच्च्ूा