बांदा:उप निदेशक को ढूंढे नहीं मिली 18 लाख की सड़क, जांच के आदेश
(जीएनएस) बांदा। 18 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क देखने पहुंचे उप निदेशक (पंचायत) ढूंढते ही रह गए। सीसी रोड ढूंढे नहीं मिली। ग्राम प्रधान और सचिव अभिलेख भी नहीं पेश कर पाए। उप निदेशक ने इसकी जांच और कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) और एडीओ (पंचायत) को निर्देश दिए हैं। साथ ही इन दोनों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। मामला जसपुरा ब्लाक के भाथा