बांदा:एक माह की किस्त देकर दो माह का बजट वापस
(जीएनएस) बांदा। लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्र के गैर पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों के साथ गरीब कल्याण योजना के नाम पर खेल हो गया। मार्च में यह योजना लागू हुई। अप्रैल में बजट आया। प्रत्येक मजदूर को 1000 रुपये की दर से मार्च की किस्त में 2.41 करोड़ रुपये दे दिए गए। पहली मई को शासन ने अगली किस्त के भुगतान पर रोक लगा दी। दो जून को जारी हुए आदेश