बांदा:एसटीएफ जवानों की हत्या के पूर्व आरोपी को तलब करने की मांग
(जीएनएस) बांदा। जुलाई 2007 में फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघोलन तिराहे पर 6 एसटीएफ जवानों की सामूहिक हत्या के मामले में सीबीसीआईडी जांच में क्लीनचिट देने पर विशेष शासकीय अधिवक्ता ने अदालत में अर्जी देकर अनीस को पुनः तलब किए जाने की मांग की। अदालत इस पर अगली सुनवाई 8 सितंबर को करेगी। विशेष न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र) की अदालत में पूर्व में अभियुक्त बनाए गए अनीस अहमद को धारा