बांदा:ओडीएफ जिले के 50 हजार स्कूली बच्चों का खुले में शौच, विद्यालयों के शौचालय ध्वस्त
(जीएनएस) बांदा। ओडीएफ घोषित जनपद में 426 परिषदीय विद्यालयों के शौचालय ध्वस्त पड़े हैं। नतीजे में यहां के लगभग 50 हजार बच्चे खुले में शौच के लिए मजबूर हैं। सर्वे में यह खुलासा होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी गेंद जिला पंचायतराज विभाग के पाले में डाल दी है। दलील दी है कि शौचालयों की मरम्मत का दायित्व ग्राम पंचायत का है। शासन के निर्देश पर हाल ही में