बांदा:गांवों को मॉडल बनाने की मंशा फाइलों में कैद
(जीएनएस) बांदा। जिले की 29 ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने में बजट आड़े आ गया है। पंचायतों का चयन और यहां के प्रधानों को दूसरे जिलों में भेजकर मॉडल गांव के टिप्स दिए जाने के बाद बजट नहीं मिला। ऐसे में इन गांवों को मॉडल बनाने की मंशा फाइलों तक कैद होकर रह गई है। गांवों को मॉडल बनाने के लिए जिला पंचायत राज विभाग ने दो माह पूर्व यहां