बांदा:चित्रकूट छोड़कर मंडल के अन्य जनपदों में संक्रमण में ब्रेक
(जीएनएस) बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में चित्रकू ट को छोड़कर अन्य तीन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर ब्रेक लगा हुआ है। मंडल में के चारों जिलों में मौजूदा समय में 31 पाजिटिव मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा 20 चित्रकूट में हैं। महोबा 8, हमीरपुर में 2 और बांदा में मात्र एक सक्रिय संक्रमित बताया गया है। 43 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मंडल में संक्रमित होने वालों