बांदा:नदी में नहाते समय डूबने से दो किशोरों की मौत
(जीएनएस) बांदा। जिले में जसपुरा थाने के गौरीकलां गांव में शनिवार सुबह दर्दनाक घटना हुई। चंद्रावल नदी में नहाते समय दो किशोरों शानू अवस्थी (13) और आदर्श (12) की डूबकर मौत। इस घटना से परजिनों में कोहराम मच गया। इसमें एक किशोर अपने ननिहाल आया हुआ था। घटना की जानकारी मितले ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया