बांदा:नवाब टैंक में लहराएगा 150 फीट ऊंचा का तिरंगा
(जीएनएस) बांदा । उच्च शिखर राष्ट्रीयध्वज की स्थापना के लिए अटल सरोवर पार्क (नवाब टैंक) में भूमि पूजन हुआ। मंडलायुक्त ने दावा किया कि 15 अगस्त को यहां तिरंगा लहरेगा। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि यह बड़ा कार्य है। यहां जगह भी पर्याप्त है। जिलाधिकारी को बबूल की झाड़ियां नष्ट कराकर फल-फूल वाले पौधे लगवाने को कहा। तालाबों की सफाई और दीपोत्सव पर उन्होंने पूर्व डीएम हीरालाल का