बांदा:पाड़ादेव के टीलों में हो रहा बालू का अवैध खनन
बांदा। पाड़ा देव गांव के टीलों से बालू का बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। सौ से अधिक ट्रैक्टरों के माध्यम से दिन-रात खनन कर माफिया बालू इकठ्ठा कर ट्रकों में लोड कराते हैं। ट्रैक्टरों की धमाचैकड़ी से किसानों की खेतीबाड़ी और गांव के रास्ते चैपट हो रहे हैं। रिसौरा गांव के मजरा पाड़ा देव में केन नदी किनारे टीलों में माफिया मशीनें लगाकर बालू का खनन