बांदा:रायल्टी घटने, अवैध खनन बढ़ने से गिरी गाज, जिला खान अधिकारी निलंबित
(जीएनएस) बांदा। चौदह करोड़ रुपये से ज्यादा रायल्टी घटी। अवैध खनन और ओवर लोडिंग लगातार बढ़ी। अंततः बांदा के खनिज अधिकारी पर गाज गिर गई। प्रदेश की भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने यहां के जिला खान अधिकारी सुभाष सिंह को निलंबित कर दिया है। अपनी संस्तुति शासन को भेजते हुए निलंबित खान अधिकारी को लखनऊ स्थित निदेशालय से संबद्ध किया है। खनिज अधिकारी सुभाष सिंह पर शुरू